Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं भजन लिरिक्स

हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना लिरिक्स

Hey Tulsi Maiya Sada Kirpa Banaye Rakhna Lyrics

Bhajan Title: हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना लिरिक्स हिंदी मे | Hey Tulsi Maiya Sada Kirpa Banaye Rakhna Lyrics.

Hey Tulsi Maiya Sada Kirpa Banaye Rakhna Lyrics

हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना।
इस अंगना को सदा महकाए रखना॥
इस अंगना को सदा महकाए रखना॥

यह भी पढ़े: तुलसी माता की आरती 


विष्णु प्रिया भगतन की प्यारी,
तीन लोक तेरी छठा निराली।
छत्र छाया ये अपनी बनाये रखना॥
इस अंगना को सदा महकाए रखना॥

हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना।
इस अंगना को सदा महकाए रखना॥


दुःख संकट न कोई सताए,
विपता ना हमको कोई डराए।
अपने आँचल में हम को छुपाये रखना॥
इस अंगना को सदा महकाए रखना॥

हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना।
इस अंगना को सदा महकाए रखना॥


सरल स्वभाव आप अति भावे,
वास आप का सुख पहुँचावी।
प्रेम कृपा बरसाए रखना॥
इस अंगना को सदा महकाए रखना॥

हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना।
इस अंगना को सदा महकाए रखना॥


शाली ग्राम संग सदा तुम्हारे,
सब भगतन के काज सवारे।
प्रीत भगतो से सदा ही निभाये रखना॥
इस अंगना को सदा महकाए रखना॥

हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना।
इस अंगना को सदा महकाए रखना॥

॥ itti Hey Tulsi Maiya Sada Kirpa Banaye Rakhna Sampoorn॥

Also Read this: नारायण पुछे तुलसी से दिलवा के बात हो

Share it to someone:
Scroll to Top