Hari Hari Bhang Ka Maza Lijiye Bhajan Lyrics
Bhajan Title: हरी हरी भांग का मजा लीजिये (Hari Hari Bhang Ka Maza Lijiye Lyrics in Hindi) सावन में शिव की बूटी पिया कीजिये॥
हरी हरी भांग का मजा लीजिये,
हरी हरी भांग का मजा लीजिये,
सावन में शिव की बूटी पिया कीजिये,
सावन में शिव की बूटी पिया कीजिय॥
इसकी हर पत्ती में अज़ब खुमार है,
इसीलिए भंग भोले पीते बार बार है,
इसकी हर पत्ती में अज़ब खुमार है,
इसीलिए भंग भोले पीते बार बार है,
भंग पिके प्रेम शिव से,
भंग पिके प्रेम शिव से बढ़ा लीजिये,
सावन में शिव की बूटी पिया कीजिये,
सावन में शिव की बूटी पिया कीजिये॥
यह भी पढ़े: पीलो भोला पीलो थोड़ी सी भंगिया पीलो
सावन महीना तो बस एक बहाना है,
भंग बूटी पीने का तो चलन पुराना है,
सावन महीना तो बस एक बहाना है,
भंग बूटी पीने का तो चलन पुराना है,
भंग की तरंग से ना,
भंग की तरंग से ना डरा कीजिये,
भंग की तरंग से ना डरा कीजिये,
सावन में शिव की बूटी पिया कीजिये,
सावन में शिव की बूटी पिया कीजिये॥
Hari Hari Bhang Ka Maza Lijiye
करामात भंग में भारी दुरी सब मिटाये रे,
भंग के दीवानो को बस नजर शिव ही आये रे,
करामात भंग में भारी दुरी सब मिटाये रे,
भंग के दीवानो को बस नजर शिव ही आये रे,
लेके शिव का नाम घुट,
लेके शिव का नाम घुट भरा कीजिये,
लेके शिव का नाम घुट भरा कीजिये,
सावन में शिव की बूटी पिया कीजिये,
सावन में शिव की बूटी पिया कीजिये॥
यह भी पढ़े: नाथ मैं तो हार गई घोट के भांग तुम्हारी
एक सौ आठ लोटा भंग पिके ‘राजू’ गाये रे,
भंग ही ‘पवन’ भक्तो को शिव से मिलाये रे,
एक सौ आठ लोटा भंग पिके ‘राजू’ गाये रे,
भंग ही ‘पवन’ भक्तो को शिव से मिलाये रे,
यूँ ना अपने आपको,
यूँ ना अपने आपको सजा दीजिये,
यूँ ना अपने आपको सजा दीजिये,
सावन में शिव की बूटी पिया कीजिये,
सावन में शिव की बूटी पिया कीजिये॥
हरी हरी भांग का मजा लीजिये,
सावन में शिव की बूटी पिया कीजिये,
सावन में शिव की बूटी पिया कीजिये॥
यह भी पढ़े: शिवरात्रि व महाशिवरात्रि भजन लिरिक्स
यह भी पढ़े: आज भोले नाथ की शादी है
यह भी पढ़े: शिवजी बिहाने चले पालकी सजाय के
यह भी पढ़े: भोले बाबा की निकली बारात है
यह भी पढ़े: दूल्हा बन गया भोला भाला
यह भी पढ़े: भोले दी बरात चढ़ी गज वज के
यह भी पढ़े: भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी