Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina Lyrics
Bhajan Title: दुनिया चले ना श्री राम के बिना (Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina Lyrics) राम जी चले ना हनुमान के बिना।

दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।
जब से रामायण पढ़ ली है,
एक बात मैंने समझ ली है,
रावण मरे ना श्री राम के बिना,
लंका जले ना हनुमान के बिना ॥
लक्मण का बचना मुश्किल था,
कौन बूटी लाने के काबिल था,
लक्मण बचे ना श्री राम के बिना,
बूटी मिले ना हनुमान के बिना ॥
यह भी पढ़े: तेरे मन में राम, तन में राम
Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina Bhajan in Hindi
सीता हरण की कहानी सुनो,
बनवारी मेरी जुबानी सुनो,
वापिस मिले ना श्री राम के बिना,
पता चले ना हनुमान के बिना ॥
बैठे सिंघासन पे श्री राम जी,
चरणों में बैठे हैं हनुमान जी,
मुक्ति मिले ना श्री राम के बिना,
भक्ति मिले ना हनुमान के बिना ॥
यह भी पढ़े: राम का नाम लो या श्याम की पूजा करलो
FAQ’s
1. दुनिया चले न श्री राम के बिना रामजी चले ना हनुमान के बिना PDF
आप पीडीएफ (PDF view) यहां निचे से देख सकते हैं ।