Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं भजन लिरिक्स

भोले ऐसी भांग पिला दे, जो तन मन में रम जाए – भजन (Bhole Aisi Bhang Pila De Jo Tan Man Me Ram Jaye Lyrics)

Bhole Aisi Bhang Pila De Jo Tan Man Me Ram Jaye Bhajan Lyrics

Bhajan Title: भोले ऐसी भांग पिला दे (Bhole Aisi Bhang Pila De Jo Tan Man Me Ram Jaye Lyrics in Hindi) जो तन मन में रम जाए॥

भोले ऐसी भांग पिला दे,
जो तन मन में रम जाए,
तन मन में रम जाए भोले,
रोम रोम बस जाए,
कोई लाख जतन कर हारे,
उतरे ना उतराए,

भोलें ऐसी भांग पिला दे,
जो तन मन में रम जाए ॥


तुम्हरी भांग के लिए,
तरसते है ब्रम्हा और विष्णु,
विनती करते बार बार सब,
कृपा करो हे शम्भू,

क्या नर क्या नारायण,
सब है तुम्हरी आस लगाए,
कोई लाख जतन कर हारे,
उतरे ना उतराए,

भोलें ऐसी भांग पिला दे,
जो तन मन में रम जाए ॥

यह भी पढ़े: हरी हरी भांग का मजा लीजिये


भक्ति भाव की भांग तुम्हारी,
जो पीवे तर जाए,
जन्म मरण के बंधन से,
वह पार उतर जाए,

आत्म पंछी उड़कर तेरे,
धाम पहुंच जाए,
कोई लाख जतन कर हारे,
उतरे ना उतराए,

भोलें ऐसी भांग पिला दे,
जो तन मन में रम जाए ॥


मीरा और कबीरा ने पी,
पी रहीम हरी बोले,
सूरदास और तुलसी ने पी,
तो अंतर पट खोले,

ऐसी मुझे पिला दे भोले,
सोया मन जग जाए,
कोई लाख जतन कर हारे,
उतरे ना उतराए,

भोलें ऐसी भांग पिला दे,
जो तन मन में रम जाए ॥

यह भी पढ़े: पीलो भोला पीलो थोड़ी सी भंगिया पीलो


भोले ऐसी भांग पिला दे,
जो तन मन में रम जाए,
तन मन में रम जाए भोले,
रोम रोम बस जाए,
कोई लाख जतन कर हारे,
उतरे ना उतराए,
भोलें ऐसी भांग पिला दे,
जो तन मन में रम जाए ॥

यह भी पढ़े: शिवरात्रि व महाशिवरात्रि भजन लिरिक्स

यह भी पढ़े: नाथ मैं तो हार गई घोट के भांग तुम्हारी

यह भी पढ़े: आज भोले नाथ की शादी है

यह भी पढ़े: शिवजी बिहाने चले पालकी सजाय के

यह भी पढ़े: भोले बाबा की निकली बारात है

यह भी पढ़े: दूल्हा बन गया भोला भाला

यह भी पढ़े: भोले दी बरात चढ़ी गज वज के

यह भी पढ़े: भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी

Share it to someone:
Scroll to Top