Social Sharing Buttons
Share

भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी – भजन (Bhola Bhang Tumhari Main Ghotat Ghotat Haari Lyrics)

Bhola Bhang Tumhari Main Ghotat Ghotat Haari Bhajan Lyrics

Bhajan Title: भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी (Bhola Bhang Tumhari Main Ghotat Ghotat Haari Lyrics in Hindi) हमसे ना घोटी जाए॥

श्लोक: भोले तो अलमस्त है,
पिए धतूरा भंग,
गले में सोहे कालिया,
जट्टा में सोहे गंग,
गंग बंग दो बहन है,
जो रहे उम्मा के संग,
जिन्दा तारन भंग है,
मुर्दा तारण गंग,


भोला भांग तुम्हारी,
मैं घोटत घोटत हारी,
हमसे ना घोटी जाए,
तेरी एक दीना की होए तो घोटु,
रोज ना घोटी जाए,

बम भोला बम भोला बम भोला,
बम भोला बम भोला बम भोला,

यह भी पढ़े: शिवजी बिहाने चले पालकी सजाय के


जिस दिन से मैं ब्याह के आई,
भाग हमारे फूटे,
राम करे ऐसा हो जाये,
ये सिलबट्टा टूटे,
ये रोज रोज की रगड़ झगड़,
हमसे तो सही ना जाये,

तेरी एक दीना की होए तो घोटु,
रोज ना घोटी जाए,

बम भोला बम भोला बम भोला,
बम भोला बम भोला बम भोला,


नाजुक तन है नाज से पाला,
कैसे कहु कसाले,
घोटत घोटत भांग तुम्हारी,
हाथ में पड़ गए छाले,
मैं मायके को जाऊँ तो स्वामी,
अकल ठिकाने आए,

तेरी एक दीना की होए तो घोटु,
रोज ना घोटी जाए,

बम भोला बम भोला बम भोला,
बम भोला बम भोला बम भोला,

यह भी पढ़े: आज भोले नाथ की शादी है

Bhola Bhang Tumhari Main Ghotat Ghotat Haari


भोलेनाथ माता पारवती को समझाते हुए,

सुन गणपति की महतारी,
तुम घोंटो भांग हमारी,
बिन भांग रहा नहीं जाए,
गौरां तुमको छोड़ दूँ लेकिन
भांग ना छोड़ी जाए।

सुन गौरा सुन गौरा सुन गौरा,
सुन गौरा सुन गौरा सुन गौरा,


भांग नहीं भगवती है ये,
घट घट में रहने वाली,
दुष्टो दलों के लिए बनी है,
काली माह काली,
इसको पीकर ऋषि मुनि नारद,
भक्ति में ध्यान लगाए,

गौरां तुमको छोड़ दूँ लेकिन,
भांग ना छोड़ी जाए।

बम भोला बम भोला बम भोला,
बम भोला बम भोला बम भोला,

यह भी पढ़े: भोले बाबा की निकली बारात है


भोला भांग तुम्हारी,
मैं घोटत घोटत हारी,

सुन गणपति की महतारी,
तुम घोंटो भांग हमारी,
बिन भांग रहा नहीं जाए,
गौरां तुमको छोड़ दूँ लेकिन
भांग ना छोड़ी जाए।

बम भोला बम भोला बम भोला,
बम भोला बम भोला बम भोला,

यह भी पढ़े: दूल्हा बन गया भोला भाला

यह भी पढ़े: भोले दी बरात चढ़ी गज वज के

यह भी पढ़े: शिव नाम जपने की रात आई

यह भी पढ़े: दूल्हा बनकर के शंकर चले जिस घड़ी

यह भी पढ़े: शिव की बारात आई है

यह भी पढ़े: दूल्हा बने भोलेनाथ जी हमारे

यह भी पढ़े: शिव सन्यासी से मरघट वासी से

Scroll to Top