भोला भंडारी आया मोहन तेरी गली में – भजन (Bhola Bhandari Aaya Mohan Teri Gali Main Lyrics)

Bhola Bhandari Aaya Mohan Teri Gali Main Bhajan Lyrics

Bhajan Title: भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में (Bhola Bhandari Aaya Mohan Teri Gali Main Lyrics in Hindi) मोहन तेरी गली में, कान्हा तेरी गली में॥

श्लोक:

है खुशियो की भरमार बृज की गलियों में,
नाचे गाये है हर इंसान बृज की गलियों में,
आये शंकर जी भगवान् बृज की गलियों में,
करने कान्हा का दीदार बृज की गलियों में,


भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में,
मोहन तेरी गली में, कान्हा तेरी गली में,

इक झलक पाने आया हूं में भी,
इक झलक पाने आया, मोहन तेरी गली में,
भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में,

यह भी पढ़े: नगर मे जोगी आया यशोदा के घर आया


दीदार हो तो जानू , स्वीकार हो तो मानू,
विश्वास मुझको लाया है मोहन,
विश्वास मुझको लाया,
मोहन तेरी गली में,

भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में,
मोहन तेरी गली में, कान्हा तेरी गली में,

मेरे वंषी वाले श्याम, मेरे वंषी वाले श्याम,
मेरे वंषी वाले श्याम, मेरे वंषी वाले श्याम,

Bhola Bhandari Aaya Mohan Teri Gali Main


हमने सुना है मोहन, तुमतो दयानिधि हो,
आषा में लेके आया हूं, कृश्णा,
आषा में लेके आया,
मोहन तेरी गली में,

भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में,
मोहन तेरी गली में, कान्हा तेरी गली में,

यह भी पढ़े: उज्जैन के राजा कभी किरपा नजरिया


मैया मुझे दिखा दे, लाला की एक झलकी,
दर्शन मैं करके जाऊं, मैया,
दर्शन में करके जाऊं,
मैया तेरी गली में,

भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में,
मोहन तेरी गली में, कान्हा तेरी गली में,

मेरे वंषी वाले श्याम, मेरे वंषी वाले श्याम,
मेरे वंषी वाले श्याम, मेरे वंषी वाले श्याम,

यह भी पढ़े: शिव की शरण में आजा


मुझको अगर मिली न,
भिक्षा तेरे दरश की,
दिलको न चैन पाया है, मोहन,
दिल को चैन पाया, मोहन तेरी गली में,

भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में,
मोहन तेरी गली में, कान्हा तेरी गली में,

मेरे वंषी वाले श्याम, मेरे वंषी वाले श्याम,
मेरे वंषी वाले श्याम, मेरे वंषी वाले श्याम,

यह भी पढ़े: शिवरात्रि व महाशिवरात्रि भजन लिरिक्स

यह भी पढ़े: महाशिवरात्रि कोट्स हिंदी मे

यह भी पढ़े: आरती करो शंकर की

यह भी पढ़े: भोलानाथ अमली जी म्हारा शंकर अमली जी

यह भी पढ़े: शिव भोले नाम तेरा जीने का है सहारा

यह भी पढ़े: नाथ मैं तो हार गई घोट के भांग तुम्हारी

यह भी पढ़े: आज भोले नाथ की शादी है

यह भी पढ़े: शिवजी बिहाने चले पालकी सजाय के

यह भी पढ़े: भोले बाबा की निकली बारात है

यह भी पढ़े: दूल्हा बन गया भोला भाला

यह भी पढ़े: भोले दी बरात चढ़ी गज वज के

यह भी पढ़े: शिवजी की आरती

यह भी पढ़े: मेरे भोले बाबा आओ मेरे मकान में

यह भी पढ़े: बड़ी दूर से चलकर आया हु मेरे बाबा

यह भी पढ़े: लिखने वाले लिख लिख हारे

यह भी पढ़े: मेरा भोला है भंडारी

यह भी पढ़े: कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ

Share it to someone:
Scroll to Top