Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
नैना जो मिले हैं सरकार से – भजन

भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है भजन लिरिक्स (Bheegi Palkon Ne Shyam Pukara Hai Lyrics)

Bhajan Title: भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है | Bheegi Palkon Ne Shyam Pukara Hai Bhajan Lyrics in Hindi.

भीगी पलकों ने
श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने
तेरा नाम पुकारा है,
कहा हो बाबा श्याम,
कहा हो सांवरिया,
ओ मुझे तेरा सहारा है॥

भीगी पलकों ने
श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने
तेरा नाम पुकारा है॥

यह भी पढ़े: छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना


दरबार निराला है,
बाबा दिल वाला है,
बस तुमसे मांगेगे,
तू ही देने वाला है,
जो जग से हार गये,
जो जग से हार गये,
उसे तुमने तारा है॥

भीगी पलकों ने
श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने
तेरा नाम पुकारा है॥


गिरते को उठाते हो,
हारे को जिताते हो,
भक्तो के सारे गम,
तुम पल में मिटाते हो,
मजधार में नइयाँ है,
मजधार में नइयाँ है,
ओ बड़ी दूर किनारा है॥

भीगी पलकों ने
श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने
तेरा नाम पुकारा है॥

यह भी पढ़े: वीर हनुमाना अति बलवाना

Bheegi Palkon Ne Shyam Pukara Hai Bhajan Lyrics


कब तक रोयेंगे,
कब तक रुलाओगे,
तुम्हे तरस नहीं आता,
हमे कितना सताओगे,
‘मित्तल’ की किस्मत को,
हारो की किस्मत को,
तुम ने ही सवारा है॥

भीगी पलकों ने
श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने
तेरा नाम पुकारा है॥


कहा हो बाबा श्याम,
कहा हो सांवरिया,
ओ मुझे तेरा सहारा है॥

भीगी पलकों ने
श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने
तेरा नाम पुकारा है॥

यह भी पढ़े: जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं

यह भी पढ़े: मने तो खाटू वाले श्याम का दीदार चाहिए

यह भी पढ़े: हारा हु साथ निभाओ ना बाबा

यह भी पढ़े: कीजो केसरी के लाल

यह भी पढ़े: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे

यह भी पढ़े: मने तो खाटू वाले श्याम का दीदार चाहिए

यह भी पढ़े: मेंरा श्याम काम करे यारो डंके की चोट पे

यह भी पढ़े: श्री सरस्वती चालीसा

Share it to someone:
Scroll to Top