Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
नैना जो मिले हैं सरकार से – भजन

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे – भजन (Tera Kisne Kiya Singar Sanware)

Bhajan Title: Tera Kisne Kiya Singar Sanware Bhajan Lyrics in Hindi.

Tera Kisne Kiya Singar Sanware Lyrics

Tera Kisne Kiya Singar Sanware Lyrics

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे,
लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे॥

यह भी पढ़े: घुंघटियो आड़े आग्यो जी भजन लिरिक्स


मस्तक पर मलियागिरी चन्दन,
केसर तिलक लगाया,
मोर मुकुट कानो में कुण्डल,
इत्र बहुत बरसाया,

महकता रहे यह दरबार सांवरे,
महकता रहे यह दरबार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे ॥


बागो से कलियाँ चुन चुन कर,
सुन्दर हार बनाया,
रहे सलामत हाथ सदा वो,
जिसने तुम्हे सजाया,

सजाता रहे वो हर बार सांवरे,
सजाता रहे वो हर बार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे ॥


बोल कन्हैया बोल तुम्हे मैं,
कौन सा भजन सुनाऊँ,
ऐसा कोई राग बतादे,
तू नाचे मैं गाऊं,

नचाता रहूँ मैं हर बार सांवरे,
नचाता रहूँ मैं हर बार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे ॥


तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे॥

स्वर: श्री कृष्णचन्द्र जी शास्त्री॥


Also Read this: मेरे उठे विरह की पीर सखी वृन्दावन जाऊँगी

॥इति Tera Kisne Kiya Singar Sanware Bhajan in Hindi सम्पूर्ण॥

Tera Kisne Kiya Singar Saware Bhajan Video

Share it to someone:
Scroll to Top