Bhajan Title: Muraliya Radhe Se Batlaye Lyrics in Hindi.

Muraliya Radhe Se Batlaye Lyrics
मुरलिया राधे से बतलाए,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
श्याम ना छोड़े जाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
श्याम ना छोड़े जाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥
हरे बांस की बनी रे मुरलिया,
हरे बांस की बनी रे मुरलिया,
मोतियन से जड़बाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
श्याम ना छोड़े जाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥
बड़ा छेद होकर मुरली में,
बड़ा छेद होकर मुरली में,
फिर भी ना मुस्काए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
श्याम ना छोड़े जाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥
जब-जब मुरली अधरन पहुंची,
जब-जब मुरली अधरन पहुंची,
मंद मंद मुस्काए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
श्याम ना छोड़े जाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥
जब मुरली ब्रजमंडल बाजी,
जब मुरली ब्रजमंडल बाजी,
झूम रहा संसार,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
श्याम ना छोड़े जाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥
ऋषि मुनि याको भेद न जाने,
ऋषि मुनि याको भेद न जाने,
कोई ना पावे पार,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
कौन से जप तप किए मेरी राधे,
श्याम ना छोड़े जाए,
मुरलिया राधे से बतलाए,
मुरलिया राधे से बतलाए॥
Singer: सुमन जी शर्मा॥
यह भी पढ़े: हाजरी लिखवाता हूँ हर ग्यारस में भजन लिरिक्स