Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं भजन लिरिक्स

कीजो केसरी के लाल भजन लिरिक्स (Keejo Kesari Ke Laal Lyrics)

Bhajan Title: keejo kesari Ke laal Mera Chota Sa Yeh Kaam Bhajan Lyrics in Hindi by Lakhbir sinh Ji lakha.

Keejo Kesari Ke Laal Lyrics

हो कीजो केसरी के लाल,
मेरा छोटा सा यह काम,
कीजो केसरी के लाल,
मेरा छोटा सा यह काम,
मेरी राम जी कह देना,
जय सियाराम॥

यह भी पढ़े: कभी राम बनके, कभी श्याम बनके 


मैं राम संग जपता,
तुम्हारा सदा नाम,
होये.. अपने राम जी से कह देना,
जय सियाराम,
करदो केसरी के लाल,
मेरा छोटा सा यह काम,
हो मेरी राम जी कह देना,
जय सियाराम॥


दीन हीन के सहारे,
महावीर तुम हो,
अपने भक्तो की जगाते,
तकदीर तुम हो,
अपने भक्तो की जगाते,
तकदीर तुम हो,
हर दुखिया का हाथ तुम,
लेते हो थाम,
हो मेरी राम जी कह देना,
जय सियाराम॥

मैं राम संग जपता,
तुम्हारा सदा नाम,
होये.. अपने राम जी से कह देना,
जय सियाराम॥


महाबली महायोधा,
महासंत तुम हो,
लाते सूखे हुए बागो में,
बसंत तुम हो,
लाते सूखे हुए बागो में,
बसंत तुम हो,
तेरी भक्ति से आत्मा को
मिलता आराम
हो मेरी राम जी कह देना,
जय सियाराम॥

हो करदो केसरी के लाल,
मेरा छोटा सा यह काम,
हो मेरी राम जी कह देना,
जय सियाराम॥


Keejo Kesari Ke Laal


पूरी सदा ही हमारी,
हर आस करना,
बाबा भक्तो को कभी ना,
निराश करना,
हनुमत भक्तो को कभी ना,
निराश करना,
दोनों चरण तुम्हारे हैं,
हमारे सुखदाम,
हो मेरी राम जी कह देना,
जय सियाराम॥

मैं राम संग जपता,
तुम्हारा सदा नाम,
होये.. अपने राम जी से कह देना,
जय सियाराम॥


कीजो केसरी के लाल,
मेरा छोटा सा यह काम,
मेरी राम जी कह देना,
जय सियाराम॥

होये.. मेरी राम जी कह देना,
जय सियाराम॥
मेरी राम जी कह देना,
जय सियाराम॥

स्वर: लखबीर सिंह जी लक्खा

इति Keejo Kesari Ke Laal Bhajan Lyrics in Hindi सम्पूर्ण

Also Read this: हनुमान चालीसा

Share it to someone:
Scroll to Top