Clickable Icon and Text 🔔
नैना जो मिले हैं सरकार से – भजन

हाजरी लिखवाता हूँ हर ग्यारस में भजन लिरिक्स (Hajri Likhwata Hu Har gyaras mein Lyrics)

Song Title: Hajri Likhwata Hu Har gyaras mein Bhajan Lyrics.

Hajri Likhwata Hu Har gyaras mein Bhajan Lyrics
Hajri Likhwata Hu Har gyaras mein

Hajri Likhwata Hu Har gyaras mein Lyrics

हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में,
मिलती है तन्खा,
मिलती है तन्खा,
मुझे बारस में,
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में॥

यह भी पढ़े: तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे


दो दिन के बदले में
तीस दिनों तक मौज करूँ,
अपने ठाकुर की सेवा
भजनो से रोज करूँ,
रहता है तू सदा,
रहता है तू सदा,

भक्तो के वश में,
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में॥


दो आंसू जब बह जाते है
चरणों में तेरे,
करता घर की रखवाली
जाकर तू घर मेरे,
झूठी ना खाता हूँ,
झूठी ना खाता हूँ,

दर पे मैं कस्मे,
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में॥


Hajri Likhwata Hu Har gyaras mein Bhajan


दुनिया की सब मौजे छूटे
ग्यारस न छूटे,
श्याम के संग हरबार
तेरे दर की मस्ती लुटे,
मिल गया तू मुझे,
मिल गया तू मुझे,

भजनो के रस्मे,
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में॥


हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में,
मिलती है तन्खा,
मिलती है तन्खा,
मुझे बारस में,
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में॥

स्वर: संजय मित्तल जी॥


॥ इति Hajri Likhwata Hu Har gyaras mein Bhajan in Hindi सम्पूर्ण॥

Also Read this: थाली भर के ल्याइै रे खिचड़ो भजन

Share it to someone:
Scroll to Top