Social Sharing Buttons
Share

आसरा इस जहाँ का मिले न मिले, मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए – भजन

Bhajan: Aasra is Jahan Ka Mile Na Mile Mujhe Tera Sahara Sada Chahiye Lyrics.

Aasra is Jahan Ka Mile Na Mile Lyrics

आसरा इस जहाँ का मिले न मिले,
मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए॥


चाँद तारे फलक पर दिखे ना दिखे,
मुझ को तेरा नज़ारा सदा चाहिए,
धन दौलत जहाँ की मिले ना मिले,
सतगुरु तेरे चरणों की रज चाहिए॥

Advertisement

यह भी पढ़े: राम कहानी सुनो रे राम कहानी 


यहाँ खुशिया हैं कम, और ज्यादा है गम,
जहाँ देखो वहीँ है देखो भरम ही भरम,
मेरी महफ़िल में शम्मा जले ना जले,
मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिए॥


कभी वैराग है, कभी अनुराग है,
यहाँ बदले  हैं माली वही बाग़ है,
मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे,
मेरे दिल में बसेरा तेरा चाहिए॥

Mujhe Tera Sahara Sada Chahiye Lyrics


मेरी धीमी है चाल, और पथ है विशाल,
हर कदम पर मुसीबत अब तू ही संभाल,
पैर मेरे थकें हैं, चले ना चले,
मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिए॥

Advertisement

कभी बैराग है, कभी अनुराग है, 
जिन्दगी बिन धुंए की अजब आग है,
मान सम्मान जग में मिले ना मिले,
बस कृपा होनी बाबा तेरी चाहिए॥


आसरा इस जहाँ का मिले न मिले,
मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए॥

यह भी पढ़े: ओ मईया तैने का ठानी मन में

aasra is jahan ka mile na mile mujhko tera sahara sada chahie bhajan.

Advertisement
Advertisement
आदित्य हृदय स्तोत्र: शत्रु नाश और विजय प्राप्ति का महामंत्र
Scroll to Top