Social Sharing Buttons
Share

सेवक लाए हैं भँगिया भोले बाबा छान के – भजन (Sevak Laye Hai Bhangiya Lyrics)

Sevak Laye Hai Bhangiya Bhajan Lyrics

Bhajan Title: सेवक लाए हैं भँगिया (Sevak Laye Hai Bhangiya Bhole Baba Chhan Ke Lyrics in Hindi) भोले बाबा छान के॥

सेवक लाए हैं भँगिया,
भोले बाबा छान के,
भर भर के लौटा पी ले,
मस्ती में तान के,
सेवक लाए हैं भँगिया,
भोले बाबा छान के,
भर भर के लौटा पी ले,
मस्ती में तान के॥


बड़े जतन से हौले हौले,
भाँग तेरी घुटवाई,
भाँग तेरी घुटवाई,
केसर पिस्ता ख़ूब मिलाया,
छान लेइ ठंडाई,
छान लेइ ठंडाई,

Advertisement

हमरी भी रख ले बतियाँ,
सेवक तू जान के,
भर भर के लौटा पी ले,
मस्ती में तान के॥

यह भी पढ़े: भोले ऐसी भांग पिला दे, जो तन मन में रम जाए


गौरा मैया के हाथोँ से,
भाँग सदा तू खाएँ,
भाँग सदा तू खाए,
तेरे सेवक बड़े प्रेम से,
भांग घोट के लाए,
भांग घोट के लाए,

सावन की बूंदें थिरके,
रिम झिम की ताल पे,
भर भर के लौटा पी ले,
मस्ती में तान के॥

Advertisement

और देव होते तो लाते,
भर भर थाल मिठाईं,
भर भर थाल मिठाईं,
लेकिन भोले बाबा तुझको,
भांग सदा ही भायी,
भांग सदा ही भायी,

‘हर्ष’ दया का भोले,
हमको भी दान दे,
भर भर के लौटा पी ले,
मस्ती में तान के॥

यह भी पढ़े: हरी हरी भांग का मजा लीजिये


सेवक लाए हैं भँगिया,
भोले बाबा छान के,
भर भर के लौटा पी ले,
मस्ती में तान के॥

Advertisement

यह भी पढ़े: शिवरात्रि व महाशिवरात्रि भजन लिरिक्स

यह भी पढ़े: नाथ मैं तो हार गई घोट के भांग तुम्हारी

यह भी पढ़े: आज भोले नाथ की शादी है

यह भी पढ़े: शिवजी बिहाने चले पालकी सजाय के

यह भी पढ़े: भोले बाबा की निकली बारात है

Advertisement

यह भी पढ़े: दूल्हा बन गया भोला भाला

यह भी पढ़े: भोले दी बरात चढ़ी गज वज के

यह भी पढ़े: भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी

यह भी पढ़े: पीलो भोला पीलो थोड़ी सी भंगिया पीलो

Advertisement
आदित्य हृदय स्तोत्र: शत्रु नाश और विजय प्राप्ति का महामंत्र
Scroll to Top