Bhajan Title: Achyutam Keshavam Krishna Damodaram Bhajan Lyrics in Hindi.
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम,
राम नारायणं जानकी बल्लभम॥
कौन कहते है भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
यह भी पढ़े: लगन तुमसे लगा बैठे
कौन कहते है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम॥
कौन कहते है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम॥
कौन कहते है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम॥
नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम॥
याद आएगी उनको कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम॥
Singer: Alka Yagnik Ji.
॥इति Achyutam Keshavam Krishna Damodaram Bhajan Lyrics in Hindi सम्पूर्ण॥
Also Read this: मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे