Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं भजन लिरिक्स

आज तुलसी की पूजा हमारे अंगना (Aaj Tulsi Ki Puja Hamare Angana)

Aaj Tulsi Ki Puja Hamare Angana Lyrics

Bhajan Title: आज तुलसी की पूजा हमारे अंगना लिरिक्स हिंदी मे | Aaj Tulsi Ki Puja Hamare Angana Lyrics.

Singer – Komal Ji
Lyrics: Traditional.
Music Label: Fine Digital Video.

Aaj Tulsi Ki Puja Hamare Angana Lyrics

आज तुलसी की पूजा हमारे अंगना,
आज तुलसी की पूजा हमारे अंगना,
हमारे अंगना, सखी तुम्हारे अंगना,
आज तुलसी की पूजा हमारे अंगना॥

यह भी पढ़े: तुलसी माता की आरती 


मेरी तुलसी की पूजा में गणपति आए,
रिद्धि साथ लाए सिद्धि साथ लाए,
आज खुशियां लुटाए हमारे अंगना।

आज तुलसी की पूजा हमारे अंगना॥


मेरी तुलसी की पूजा में ब्रह्मा आए,
ब्रह्मा जी आए ब्रह्माणी साथ लाए,
वेद शंखो की ध्वनि हमारे अंगना।

आज तुलसी की पूजा हमारे अंगना॥


मेरी तुलसी की पूजा में विष्णु आए,
विष्णु जी आए संग लक्ष्मी को लाए,
आज धन बरसाए हमारे अंगना।

आज तुलसी की पूजा हमारे अंगना॥


मेरी तुलसी की पूजा में शंकर आए,
शंकर जी आए संग गोरा को लाए,
आज डमरू बजाए हमारे अंगना।

आज तुलसी की पूजा हमारे अंगना॥


मेरी तुलसी की पूजा में कृष्णा आए,
कृष्णा जी आए संग राधा को लाए,
आज बंसी बजाए हमारे अंगना।

आज तुलसी की पूजा हमारे अंगना॥


मेरी तुलसी की पूजा में श्रीराम आए,
सीता राम आए लक्ष्मण साथ लाए,
आज कृपा बरसाए हमारे अंगना।

आज तुलसी की पूजा हमारे अंगना॥

हमारे अंगना, सखी तुम्हारे अंगना,
आज तुलसी की पूजा हमारे अंगना॥

॥ itti Aaj Tulsi Ki Puja Hamare Angana Sampoorn॥

Also Read this: मेरे अंगना में तुलसी का ब्याह सखियों


Aaj Tulsi Ki Puja Hamare Angana Video

Aaj Tulsi Ki Puja Hamare Angana Video
Share it to someone:
Scroll to Top