Social Sharing Buttons
Mobile Friendly Centered Sticky Button Diwali Rangoli Designs

श्याम चूड़ी बेचने आया – भजन (Shyam Chudi Bechne Aaya Lyrics)

Bhajan Title: Shyam Chudi Bechne Aaya Bhajan Lyrics in Hindi.

Singer: Tripti Shakya.
Lyrics: Traditional.
Music Label: T-Series.

Shyam Chudi Bechne Aaya Lyrics

मनिहारी का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया॥

छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया॥

यह भी पढ़े: बाजरे की रोटी खाले श्याम भजन लिरिक्स

झोली कंधे धरी,
उस में चूड़ी भरी,
गलिओं में शोर मचाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया॥

छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया॥


राधा ने सुनी,
ललिता से कही,
मोहन को तुरंत बुलाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया॥

छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया॥


चूड़ी लाल नहीं पहनू,
चूड़ी हरी नहीं पहनू,
मुझे श्याम रंग है भाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया॥

छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया॥


राधा पहनन लगी,
श्याम पहनाने लगे,
राधा ने हाथ बढाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया॥

छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया॥


राधे कहने लगी,
तुम हो छलिया बड़े,
धीरे से हाथ दबाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया॥

छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया॥

मनिहारी का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया॥

छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया॥

॥ इति Shyam Chudi Bechne Aaya in Hindi सम्पूर्ण॥

Also Read this: कभी राम बनके, कभी श्याम बनके लिरिक्स


Shyam Chudi Bechne Aaya Bhajan Video

Share it to someone:
Scroll to Top