Social Sharing Buttons
Clickable Icon and Text 🔔
जितना दिया सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं भजन लिरिक्स

शिव नाम के सहारे पापी भी मुक्ति पाए – भजन (Shiv Naam Ke Sahare Lyrics)

Shiv Naam Ke Sahare Bhajan Lyrics

Bhajan Title: शिव नाम के सहारे (Shiv Naam Ke Sahare Paapi Bhi Mukti Paaye Lyrics in Hindi) पापी भी मुक्ति पाए॥

शिव नाम के सहारे,
पापी भी मुक्ति पाए,
भजले नमः शिवाय,
जपले नमः शिवाय,
भजले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे॥


तंत्रो का तंत्र है ये,
मंत्रो का मंत्र है ये,
ब्रम्हांड जानता है,
यंत्रो का यन्त्र है ये,

धरती ने इसको गाया,
आकाश गुनगुनाये,
भजले नमः शिवाय,
जपले नमः शिवाय,
भजले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे॥

यह भी पढ़े: जावा दो सहेलियां म्हाने शिवजी लडेला ये

Shiv Naam Ke Sahare Paapi Bhi Mukti Paaye


लंका विजय से पहले,
श्री राम ने रटा है,
शिव नाम जब जपा है,
रावण का सर कटा है,

भोले की बस दया से,
लंका को जीत पाए,
भजले नमः शिवाय,
जपले नमः शिवाय,
भजले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे॥


ऐसा कवच ना दूजा,
करले जो इसको धारण,
उसके दुखो का होता,
पल भर में ही निवारण,

इन पांच अक्षरों में,
संसार है समाए,
भजले नमः शिवाय,
जपले नमः शिवाय,
भजले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे॥

यह भी पढ़े: लाऊँ कहाँ से भोलेनाथ तेरी भंगिया


सांसो की लय पे लख्खा,
इस मंत्र को तू गाले,
रेखाए जो बुरी हैं,
किस्मत की सब मिटा ले,

ऐ बेधड़क जो भटके,
मंजिल वो अपनी पाए,
भजले नमः शिवाय,
जपले नमः शिवाय,
भजले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे॥


शिव नाम के सहारे,
पापी भी मुक्ति पाए,
भजले नमः शिवाय,
जपले नमः शिवाय,
भजले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे॥

यह भी पढ़े: शिवरात्रि व महाशिवरात्रि भजन लिरिक्स

यह भी पढ़े: नाथ मैं तो हार गई घोट के भांग तुम्हारी

यह भी पढ़े: आज भोले नाथ की शादी है

यह भी पढ़े: शिवजी बिहाने चले पालकी सजाय के

यह भी पढ़े: भोले बाबा की निकली बारात है

यह भी पढ़े: दूल्हा बन गया भोला भाला

यह भी पढ़े: भोले दी बरात चढ़ी गज वज के

यह भी पढ़े: भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी

यह भी पढ़े: पीलो भोला पीलो थोड़ी सी भंगिया पीलो

यह भी पढ़े: हरी हरी भांग का मजा लीजिये

यह भी पढ़े: सेवक लाए हैं भँगिया भोले बाबा छान के

यह भी पढ़े: भोले ऐसी भांग पिला दे, जो तन मन में रम जाए

Share it to someone:
Scroll to Top