Clickable Icon and Text 🔔
अभी पढ़े: नैना जो मिले हैं सरकार से

सत्यम शिवम सुन्दरम (Satyam Shivam Sundaram Lyrics)

Bhajan: Satyam Shivam Sundaram Lyrics in Hindi.

Satyam Shivam Sundaram Lyrics

Satyam Shivam Sundaram Lyrics

Singer: Lata Mangeshkar Ji.

इश्वर सत्य है सत्य ही शिव है शिव ही सुन्दर है जागो उठ कर देखो जीवन ज्योत उजागर है

सत्यम शिवम सुन्दरम
सत्यम शिवम सुन्दरम

इश्वर सत्य है
सत्य ही शिव है
शिव ही सुन्दर है
सत्यम शिवम सुन्दरम
सत्यम शिवम सुन्दरम

यह भी पढ़े: क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है


राम अवध में
काशी में शिव, कांहा वृंदावन में
दया करो प्रभू देखूँ इन को
दया करो प्रभू देखूँ इन को
हर घर के आँगन में
राधा मोहन शरणम

सत्यम शिवम सुन्दरम
सत्यम शिवम सुन्दरम

Satyam Shivam Sundaram in Hindi


एक सूर्या है
एक गगन है, एक ही धरती माता
दया करो प्रभू एक बनें सब
दया करो प्रभू एक बनें सब
सबका एक से नाता
राधा मोहन शरणम

सत्यम शिवम सुन्दरम
सत्यम शिवम सुन्दरम


इश्वर सत्य है
सत्य ही शिव है
शिव ही सुन्दर है
सत्यम शिवम सुन्दरम
सत्यम शिवम सुन्दरम

यह भी पढ़े: साथी हमारा कौन बनेगा 

Share it to someone:
Scroll to Top