Falgun Top Posts
Bhajan Title: काली कमली वाला मेरा यार है (Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics) मेरे मन का मोहन तू दिलदार है॥

ओ गिरिधर, ओ काहना,
ओ ग्वाला, नंदलाला,
मेरे मोहन, मेरे काहना,
तू आ ना, तरसा ना,
काली कमली वाला, मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है,
ओ तू मेरा यार है,
मेरा दिलदार है,
ओ तू मेरा यार है,
मेरा दिलदार है॥
यह भी पढ़े: गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो
मन मोहन मैं तेरा दीवाना,
गाउँ बस अब यही तराना,
मन मोहन मैं तेरा दीवाना,
गाउँ बस अब यही तराना,
श्याम सलोने
तू मेरा रिजवार है,
मेरे मन का मोहन
तू दिलदार है॥
काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है॥
तू मेरा मैं तेरा प्यारे,
यह जीवन अब तेरे सहारे,
तू मेरा मैं तेरा प्यारे,
यह जीवन अब तेरे सहारे,
तेरे हाथ इस
जीवन की पतवार है,
मेरे मन का मोहन
तू दिलदार है॥
काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है॥
Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics
पागल प्रीत की एक ही आशा,
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,
पागल प्रीत की एक ही आशा,
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,
तेरे हर वादे
पे मुझे ऐतबार है,
मेरे मन का मोहन
तू दिलदार है॥
काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है॥
तुझको अपना मान लिया है,
यह जीवन तेरे नाम किया है,
तुझको अपना मान लिया है,
यह जीवन तेरे नाम किया है,
चित्र विचित्र को
बस तुमसे ही प्यार है,
मेरे मन का मोहन
तू दिलदार है॥
काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है॥
ओ तू मेरा यार है,
मेरा दिलदार है,
ओ तू मेरा यार है,
मेरा दिलदार है॥
काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है॥
Also Read this: लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा