Social Sharing Buttons
Share

बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय

Title: बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय (Bolo Bolo Premiyo Shyam Baba Ki Jai Lyrics) श्याम बाबा की जय खाटू वाले की जय॥

Photo of Shyam Baba with a description in Hindi stating Bolo Bolo Premiyo Shyam Baba Ki Jai Lyrics
Bolo Bolo Premiyo Shyam Baba Ki Jai Lyrics

बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,

श्याम बाबा की जय,
खाटू वाले की जय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय॥

Advertisement

Also Read This: श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम


खाटू की पावन गलियों में,
गूंज रहा जयकारा,
हारे का दुनिया में भक्तो,
बाबा श्याम सहारा,

जिसका साथ निभाता बाबा,
उसकी सदा विजय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,

श्याम बाबा की जय,
खाटू वाले की जय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय॥

Advertisement

जो भी खाटू आ जाये,
वो मन इच्छा फल पाये,
खाटूवाला उन भक्तो के,
सारे कष्ट मिटाये,

जो भी जय बाबा की बोले,
रहे ना कोई भय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,

श्याम बाबा की जय,
खाटू वाले की जय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय॥

Also Read This: बरसे रंग गुलाल श्याम तेरी होली में

Advertisement

श्यामधणी के जयकारे से,
होता है मन पावन,
‘नरसी; ये खाटू वाला,
पतझड़ को कर दे सावन,

भक्तो की किस्मत का सूरज,
हो जाता उदय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,

श्याम बाबा की जय,
खाटू वाले की जय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय॥


बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,
श्याम बाबा की जय,
खाटू वाले की जय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय॥

गायक – संजय पारीक जी।

Advertisement

Also Read This: खाटु वाले श्याम बिहारी

Advertisement
आदित्य हृदय स्तोत्र: शत्रु नाश और विजय प्राप्ति का महामंत्र
Scroll to Top