Title: बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय (Bolo Bolo Premiyo Shyam Baba Ki Jai Lyrics) श्याम बाबा की जय खाटू वाले की जय॥

बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,
श्याम बाबा की जय,
खाटू वाले की जय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय॥
Also Read This: श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
खाटू की पावन गलियों में,
गूंज रहा जयकारा,
हारे का दुनिया में भक्तो,
बाबा श्याम सहारा,
जिसका साथ निभाता बाबा,
उसकी सदा विजय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,
श्याम बाबा की जय,
खाटू वाले की जय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय॥
जो भी खाटू आ जाये,
वो मन इच्छा फल पाये,
खाटूवाला उन भक्तो के,
सारे कष्ट मिटाये,
जो भी जय बाबा की बोले,
रहे ना कोई भय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,
श्याम बाबा की जय,
खाटू वाले की जय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय॥
Also Read This: बरसे रंग गुलाल श्याम तेरी होली में
श्यामधणी के जयकारे से,
होता है मन पावन,
‘नरसी; ये खाटू वाला,
पतझड़ को कर दे सावन,
भक्तो की किस्मत का सूरज,
हो जाता उदय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,
श्याम बाबा की जय,
खाटू वाले की जय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय॥
बोलो बोलो प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय,
श्याम बाबा की जय,
खाटू वाले की जय,
बोलों बोलों प्रेमियों,
श्याम बाबा की जय॥
गायक – संजय पारीक जी।
Also Read This: खाटु वाले श्याम बिहारी