Clickable Icon and Text 🔔
अभी पढ़े: भए प्रगट कृपाला दीनदयाला

बम लहरी भजन लिरिक्स (Bam Lehri Lyrics)

Bam Lehri Lyrics

Bhajan Title: Bam Lehri Lyrics.

Bam Lehri Lyrics

हाथ जोड़ के बोली गवरजा
हाथ जोड़ के बोली गवरजा
तीनो लोक बसाए बस्ती में
तीनो लोक बसाए बस्ती में
आप बसे वीराने में जी
आप बसे वीराने में

अजी राम भजो जी, राम भजो जी
राम भजो जी, राम भजो जी
शिव का वंदन किया करो
अजी शिव का वंदन किया करो जी

अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी
अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरीx2

Also Read this: रामचन्द्र शंकर का भजन कर लिरिक्स


मेरी एक सुनो, अंतर्यामी
मेरी एक सुनो, भोले स्वामी
मैं तो दासी जनम-जनम की
मैं तो दासी जनम-जनम की
बाली उमर से भक्ति करती
बाली उमर से भक्ति करती

तुम्हें छोड़ के कहीं ना जाऊँ
तुम्हें छोड़ के कहीं ना जाऊँ
रात दिवस तेरे चरण दबाऊँ
रात दिवस तेरे चरण दबाऊँ
तुम्हें जो छोड़ूँ तो मर जाऊँ
तुम्हें जो छोड़ूँ तो मर जाऊँ

अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी
अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरीx2


एक सुनो ना, मेरे भोलेनाथ जी
एक सुनो ना, मेरे दीनानाथ जी
दिनभर मैं तेरी भंग रगड़ूँगी
भंग रगड़ूँ तेरा, रगड़ूँ धतूरा
तुझे पिलाऊँ तिरग्नादिया
तुझे पिलाऊँ तिरग्नादिया

और जो बच जावे मैं पी लूँगी
जो बच जावे मैं पी लूँगी
अमृत जान समझ पी लूँगी
अमृत जान समझ पी लूँगी
शरण में ले लो, भोलेनाथ
मोहे अपनी बना लो, दीनानाथ जी

अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी
अरे, अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरीx2

Bam Bam Lehri Lyrics


एक सुनो जी, पार्वती
मेरी एक सुनो, गौरा रानी
इस जंगल में तू क्या पावेगी?
कंजरी बन-बन मर जावेगी
हाथी चिंघाड़े, शेर दहाड़े
हाथी चिंघाड़े, शेर दहाड़े

असम रमाऊँ, धूनी रमाऊँ
तांडव कर-कर डमरू बजाऊँ
गुफ़ा बीच मेरा है डेरा री
अभी मान जा, हे गौरा
मेरे भूत की माला गले पड़ी
मेरे खग्गड़ माला गले पड़ी
तू तो देख इसे डर जावेगी
मेरे संग तू क्या पावे?

कोई अच्छा कुँवर राजा का ढूंढ
कोई रूप कँवर राजा का ढूंढ
तो रानी बनके बैठ महल
अरी समझ जा, हे गौरा री
हाँ, हाँ, मान जा, हे गौरा री

अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी
अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरीx2


शंभू तान धरम के तंबू
जो देखे कैणा उसकी आँख में जरी का फ़ैणा

बाम-बाम शिव शंकर शंभू
महादेव शिव शंकर शंभू
जटाजूट हरी शंकर शंभू
भस्मधारी शिव शंकर शंभू

बाम-बाम शिव शंकर शंभू
महादेव शिव शंकर शंभू
जटाजूट हरी शंकर शंभू
भस्मधारी शिव शंकर शंभू

यह भी पढ़े: कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ

यह भी पढ़े: मेरा भोला है भंडारी

यह भी पढ़े: शिवरात्रि व महाशिवरात्रि भजन लिरिक्स

Share it to someone:
Scroll to Top